वाराणसी : साइबर ठगों ने जुलाई में खाते से निकाल लिए 42.50 लाख, रिटायरकर्मी को 4 माह बाद हुई जानकारी, छानबीन कर रही पुलिस 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। साइबर जालसाजों ने रिटायरकर्मी के बैंक खाते को हैककर जुलाई में 42.50 लाख रुपये निकाल लिए। दिसंबर में रिटायरकर्मी बैंक पहुंचे और खाता चेक कराया तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

चौबेपुर के खोनपुर गांव निवासी मदन मिश्रा ने सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली एकमुश्त धनराशि सिगरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के खाते में जमा की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते शनिवार को बैंक गए तो पता चला कि खाते से 42.50 लाख रुपये की निकासी की गई है। खाते को हैककर पैसे निकाले गए हैं। 

भुक्तभोगी ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। एसीपी साइबर अपराध विदूष सक्सेना ने बताया कि जुलाई में ही खाते से धनराशि निकाली गई थी। छानबीन की जा रही है। साइबर जालसाजों द्वारा एपीके फाइल डाउनलोड कराकर खाते से धनराशि की निकासी की आशंका है।

Share this story