वाराणसी : क्रूज संचालक पर 5 हजार रुपये जुर्माना, नोटिस जारी, वीडियो हुआ था वायरल
वाराणसी। रविदास घाट पर अलंकनंदा क्रूज से गंगा में मल गिरने के मामले में प्रदूषण विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। जांच में दोषी पाए जाने पर अलंकनंदा क्रूज के संचालक पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है और नोटिस जारी किया गया है। साथ ही भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न होने की सख्त चेतावनी भी दी गई है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था, उसमें क्रूज से मल गंगा में गिरने की बात कही गई। शिकायत मिलने के बाद विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि क्रूज मेंटेनेंस के लिए रविदास घाट पर खड़ा था। सेप्टिक टैंक और सीवेज क्लीन किया जा चुका था। वीडियो में इमरजेंसी वाल्व से मल गिरता दिख रहा था। वाल्व की चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान क्रूज के किसी कर्मचारी ने शौचालय का इस्तेमाल कर लिया। ऐसे में मल टैंक में न जाकर सीधे इमरजेंसी वाल्व से बाहर आ गया।
जांच में लापरवाही सामने आने के बाद क्रूज संचालक पर जुर्माना लगाने के साथ ही नोटिस जारी की गई है। क्रूज संचालक को निर्देशित किया गया है कि एक छोटा टैंक और लगवाएं, ताकि इमरजेंसी वाल्व खुला होने पर मल बाहर न गिर सके।

