वाराणसी : महाकुंभ की तर्ज पर रोपवे में होगा भीड़ नियंत्रण, मीटिंग में बनी रणनीति 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महाकुंभ की तर्ज पर रोपवे में भीड़ नियंत्रण होगा। इसको लेकर गुरुवार को कैंट स्टेशन पर एक अहम बैठक आयोजित हुई। अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में इस मुद्दे पर मंथन किया गया। महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन के दौरान भारी भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित किया गया था, उसी अनुभव और तर्ज पर रोपवे संचालन के बाद संभावित भीड़ को भी संभालना होगा।

एडीआरएम ने कहा कि रोपवे शुरू होने के बाद देशभर से बड़ी संख्या में यात्री वाराणसी पहुंचेंगे। ऐसे में कैंट स्टेशन, काशी विद्यापीठ स्टेशन और रथयात्रा स्टेशन जैसे प्रमुख रोपवे स्टेशनों पर विशेष प्रबंधन करना जरूरी होगा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भीड़ बढ़ने पर सुरक्षा, यात्री सुविधा और ट्रैफिक संचालन को प्राथमिकता दी जाए।

ropeway

बैठक में रोपवे निर्माण कार्य की प्रगति, यात्री सेवाओं को और बेहतर बनाने, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें रेलवे, वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) और रोपवे निर्माण की कार्यदायी संस्था एनएचएलएमएल (नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड) के अधिकारियों ने अपने सुझाव रखे।

अधिकारी इस बात पर सहमत हुए कि रोपवे संचालन शुरू होते ही यात्रियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। ऐसे में ट्रैफिक जाम से बचाव, स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण, आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी।

Share this story