वाराणसी : 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, लूट की घटना में रहा शामिल

वाराणसी। भेलूपुर पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए सर्राफा कारोबारी के कर्मचारी के साथ लूटकांड में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नकदी बरामद की गई। पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस को सटीक सूचना मिली कि दिसंबर माह में सरार्फा कारोबारी के कर्मचारी और उनके बेटे को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी चंदौली जिले के रामगढ़ बलुआ निवासी शशिकांत गुप्ता उर्फ रानू कमच्छा के पास मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई और कमच्छा तिराहे के समीप पेनेसिया अस्पताल के पास से घेरेबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
लूटकांड में शामिल इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस काफी समय से प्रयास कर रही थी। उसके खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी कुशवाहा, उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा, लवकुश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।