वाराणसी: सर्राफा व्यापारी के कर्मचारियों से 42.50 लाख की लूट करने वाले दरोगा को कोर्ट से मिली जमानत, पुलिस के अधूरे सबूत नहीं रोक सके जमानत

lootera daroga
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नीचीबाग के सर्राफा व्यापारी के कर्मचारियों से 42.50 लाख रुपए की लूट करने वाले दो आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गयी। इस मामले में पुलिस की लचर कार्यप्रणाली सामने आई है। हाईकोर्ट से कमजोर अभियोजन और अधूरी जांच के कारण दरोगा को जमानत मिली है। 

दरोगा ने प्राइवेट क्राइम ब्रांच बनाकर लूटपाट का गैंग चला रखा था, लेकिन पुलिस की कमजोर पैरवी और अधूरे सबूत उसकी जमानत को रोक नहीं सके। 42.50 लाख की लूट साबित होने के बावजूद पुलिस के आला अधिकारी कड़ी कार्रवाई के दावों में असफल रहे। दरोगा के खिलाफ बर्खास्तगी और सख्त सजा की बातें केवल बयानबाजी बनकर रह गईं। जमानत मिलने के बाद जब उच्च अधिकारियों को इस घटना की जानकारी हुई, तब उन्होंने अधीनस्थों पर नाराजगी व्यक्त की और समय पर सूचना न देने के लिए पुलिस आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाया। मामले में तत्कालीन एसीपी कोतवाली और रामनगर थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। 

इस मामले में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने एसीपी कोतवाली अमित श्रीवास्तव का स्थानांतरण कर उन्हें एसीपी सुरक्षा का कार्यभार सौंपा, जबकि इंस्पेक्टर रामनगर अनिल कुमार शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया।

वर्दी की आड़ में चलाता था ‘फर्जी क्राइम ब्रांच’

प्रकरण के मुताबिक, कैंट थाना अंतर्गत एक पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा सूर्य प्रकाश पांडे ने चार शातिर युवकों के साथ मिलकर नकली 'स्पेशल क्राइम ब्रांच' बनाई और हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगा। यह गिरोह हाईवे पर रेकी करके लूटपाट करता था। जून 22 को जीटी रोड पर ज्वेलरी कारोबारी के कर्मचारियों से 93 लाख रुपये लूटे गए, जिसमें दरोगा ने हवाला का पैसा बताकर 42.5 लाख रुपये अपने पास रख लिए और बाकी 51 लाख रुपये लौटा दिए। इस मामले में दरोगा समेत कुल तीन आरोपी गिरफ्तार हुए थे। जिनसे पुलिस ने 8 लाख रुपए बरामद किये थे।

22 जून की रात ज्वेलरी कारोबारी जयपाल ने अपने दो कर्मचारियों अविनाश और धनंजय को 93 लाख रुपये देकर कोलकाता भेजा था। लेकिन हाईवे पर नकली पुलिस बनकर दरोगा और उसके साथियों ने उन्हें रोका और लूट की वारदात को अंजाम दिया। कर्मचारियों ने बताया कि आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उनसे 42 लाख रुपये लूट लिए। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story