वाराणसी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प, सपा सांसद का भी विरोध, जज ने छोड़ा कोर्ट रूम
चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें वकीलों का विरोध झेलना पड़ा। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने सांसद को पीछे के दरवाजे से कोर्ट के बाहर भेज दिया। पुलिस और पीएसी ने मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी है। फिलहाल जज ने आरोपियों को जमानत नहीं दी है और दोनों पक्षों के वकील और समर्थक कोर्ट परिसर में मौजूद हैं।
इससे पहले, 5 सितंबर की रात को दौलतपुर पांडेपुर निवासी अजीत कुमार सिंह अपने परिवार के साथ बेटी का जन्मदिन मनाने जा रहे थे। एयरपोर्ट रोड पर वाजिदपुर चौराहे के पास एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। अजीत सिंह ने ट्रक चालक को डांट लगाई, जिसके बाद ट्रक चालक के समर्थक जुट गए। वाजिदपुर के ग्राम प्रधान लालमन यादव और जिला पंचायत सदस्य मूलचन्द यादव के साथ सैकड़ों लोगों ने अजीत और उनके परिवार को घेर लिया।
उन्होंने अजीत की पत्नी के साथ अश्लीलता की और मां से मारपीट करते हुए उनके जेवरात लूट लिए। घटना के बाद परिवार ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन हमलावरों ने तब भी उपद्रव जारी रखा। पुलिस ने लालमन यादव और मूलचन्द यादव को पकड़ लिया और आज उन्हें पेशी पर लाया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।