वाराणसी में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मचा कोहराम, छानबीन में जुटी पुलिस

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना के कादीपुर रेलवे स्टेशन के पीछे प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना के बाद पहुंची जीआरपी व पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद कोहराम मच गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। 

परनापुर गांव के छट्ठू राम के पुत्र भोला (20 वर्ष) का गांव की युवती के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा था। युवती की शादी भी तय हो चुकी थी, लेकिन लेन-देन की वजह से टूट गई। इस मामले में कई बार थाने में पंचायत भी हो चुकी थी। गुरुवार की सुबह प्रेमी युगल का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हाल में मिला। रेलवे ट्रैक की तरफ गए लोगों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। आशंका जताई जा रही कि दोनों ने गोरखपुर से वाराणसी जा रही चोरी चौरा एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी। 

जीआरपी और पुलिस ने पंचायतनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। युवक-युवती के पिता मजदूरी का काम करते हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस छानबीन में जुटी रही। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story