वाराणसी : बाबतपुर एयरपोर्ट पर शुरू हुआ देश का पहला रीडिंग लाउंज, यात्रियों की किताब पढ़ने में बढ़ेगी रुचि

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश के पहले रीडिंग लाउंज की शुरूआत की गई है। एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल ने यात्री को पुस्तक देकर इसका शुभारंभ किया। इसका औपचारिक उद्धघाटन रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर किया जाएगा। वैसे यात्रियों के लिए इसे शुरू कर दिया गया है। रीडिंग लाउंज का उद्देश्य लोगों में किताब पढ़ने में रुचि पैदा करना है।
दरअसल, मोबाइल व इंटरनेट के जमाने में लोग किताबों से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर रीडिंग लाउंज की शुरुआत की गई है। इससे किताब पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। नेशनल बुक ट्रस्ट यह सुविधा सर्व प्रथम वाराणसी एयरपोर्ट से शुरु कर रहा है। यहां विमान के इंतजार में बैठे यात्री कई भाषाओं में किताबें पढ़ सकते हैं।
नेशनल बुक ट्रस्ट ने देश के कई हवाई अड्डों पर रीडिंग लाउंज शुरू करने की योजना बनाई है। बहुत से हवाई अड्डों पर एनबीटी ने पुस्तकें बेचने के लिए स्टॉल लगाए हैं, लेकिन वाराणसी एयरपोर्ट पर किताबें मुफ्त से प्रतिदिन 8000 से 8500 यात्री रीडिंग लाउंज का उपयोग कर सकेंगे। एयरपोर्ट पर अधिकारी व कर्मचारी भी पुस्तकें पढ़ सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।