वाराणसी : पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश, केस दर्ज  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी पर कार सवार युवकों ने वाहन चढ़ाने की कोशिश की। पुलिसकर्मी दीपक कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। 

पुलिसकर्मी के अनुसार वह और हेड कांस्टेबल वारिस जमा काली मंदिर के समीप ट्रैफिक व्यवस्था में लगे थे। उसी दौरन ब्रेजा कार सवार ओवरब्रिज के पास गलत दिशा में मुड़ने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर सही रास्ते से जाने की सलाह दी। इस पर कार में बैठे 4 युवक गालीगलौज करने लगए। 

बताया कि वही गाड़ी 10 मिनट बाद पुलिस की दिशा से दोबारा आई और जान से मारने की नीयत से ऊपर चढ़ा दिया। दीपक कुमार कुछ दूर तक घसीटते चले गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। इसके बाद आरोपी पहड़िया की तरफ भाग गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

Share this story