वाराणसी : रिंगरोड पर भीषण हादसा, सिपाही की मौत, छह घायल
वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र अंतर्गत बभनपुरा रिंगरोड पुल पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चीखपुकार मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चंदौली के भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह, उनकी पत्नी रीता सिंह, सिपाही वीर बहादुर यादव और चालक सोनू पाण्डेय वैगनआर (UP 70 HH 8632) से बभनपुरा रिंगरोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सन्दहा की दिशा से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा (UP 65 FN 5160) ने सामने से आकर टक्कर मार दी। सिपाही वीर बहादुर (32 वर्ष) स्वयं वाहन चला रहे थे। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में चौकी प्रभारी समेत अन्य घायल हो गए। दूसरी कार में सवार मिथिलेश सिंह, उनकी पत्नी अन्नू सिंह और पुत्र काब्यांश भी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही चांदपुर, चिरईगांव और जाल्हूपुर पुलिस चौकियों की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने सिपाही वीर बहादुर को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

