वाराणसी: साईं बाबा की मूर्तियों पर विवाद बढ़ा, भक्तों ने की पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, शहर के हर थाने में अजय शर्मा के खिलाफ दर्ज करायेंगे केस
साईं बाबा के अनुयायियों ने गुरुवार को इस घटना पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। सोनारपुरा साईं बाबा मंदिर के महंत विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि पिछले कई दिनों से साईं मूर्तियों को हटाए जाने के विरोध में उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है। कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि अब आगे ऐसी कोई घटना नहीं होगी और दोषी व्यक्ति गिरफ्तार हो चुका है।
महंत पांडेय ने यह भी कहा कि वे इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं, लेकिन इसके बावजूद वे हर शहर के थानों में एफआईआर दर्ज करवाएंगे ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की गतिविधि को अंजाम न दे सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।