वाराणसी: सड़क के किनारे ग्रिल लगाकर जाम को करें कंट्रोल, प्रभारी मंत्री ने बैठक कर शहर की व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश, सड़क पर उतरकर परखी परियोजनाओं की गति
शहर की ट्रैफिक समस्या का निदान प्राथमिकता
बैठक की शुरुआत में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया। प्रभारी मंत्री ने नगर निगम के साथ मिलकर शहर की यातायात समस्या को सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों के किनारे ग्रिल लगाने और ट्रैफिक प्रवाह को सुचारु बनाने के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने की बात कही। महाकुंभ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए।

उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति पर फोकस
बैठक में मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 2024-25 में 25 लाख करोड़ से बढ़कर 27 लाख 51 हजार करोड़ हो गया है। प्रदेश की विकास दर 12% से अधिक है और औद्योगिक विकास दर 22.1% है, जो कई विकसित राज्यों से अधिक है। उन्होंने कृषि, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में विशेष प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कृषि और उद्यानिकी को बढ़ावा
बैठक में पंजीकृत कृषक एफपीओ को निर्यात बढ़ाने और चंदन के वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। प्रभारी मंत्री ने मत्स्य विभाग की योजनाओं को प्रचारित करने के निर्देश दिए और जिलाधिकारी से कार्यशाला आयोजित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कृषि और संबंधित उद्योगों के विकास से न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

शहर की स्वच्छता और आवास योजना पर चर्चा
नगर आयुक्त को सफाई व्यवस्था में सुधार करने और गली-नालियों को साफ रखने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और पात्र लाभार्थियों तक योजना पहुंचाने की बात कही।
लोन आवेदनों पर मंत्री ने जताई नाराजगी
लोन आवेदनों के खारिज होने पर अग्रणी जिला प्रबंधक की कार्यप्रणाली पर मंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिलाधिकारी को सभी लोन आवेदनों की समीक्षा करने और जरूरतमंदों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। सरकार की प्रमुख प्राथमिकता रोजगार सृजन है, और इसके लिए सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा।

रेशम और हैंडलूम उद्योग को पुनर्जीवित करने की मांग
स्टाम्प राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल और विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने टेक्सटाइल पार्क की स्थापना और हैंडलूम योजनाओं को बढ़ावा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि काशी के पारंपरिक उद्योगों को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

काम में देरी पर प्रभारी मंत्री नाराज
प्रभारी मंत्री ने रवींद्रपुरी की सड़कों और सीवरेज कार्यों का निरीक्षण किया। काम में देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने 24 घंटे काम कराकर इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। रोपवे परियोजना का निरीक्षण करते हुए उन्होंने समय पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित करने की बात कही।

विभिन्न सेक्टरों में योजनाओं का प्रभाव
बैठक में प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक सेक्टर में किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा हुई। कृषि प्रक्षेत्र में सीड पार्क की स्थापना, फसल बीज वितरण, एग्रीटेक स्टार्टअप, और शीतगृह की योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। तृतीयक सेक्टर में पर्यटन, मेडिकल टूरिज्म, और क्रूज संचालन जैसे नवाचार शामिल हैं।

महाकुंभ और ट्रैफिक सुधार की तैयारी
महाकुंभ के मद्देनजर ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। बड़े वाहनों के लिए पार्किंग स्थलों का चयन करने और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाने की योजना पर चर्चा हुई।
बैठक के मुख्य निर्णय और निर्देश
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को योजनाओं को जमीन पर उतारने और समयबद्ध तरीके से परिणाम देने के निर्देश दिए गए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से ही उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जा सकता है।
बैठक के समापन पर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए प्रदेश के विकास में योगदान दें। वाराणसी को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा।

