वाराणसी: लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार का अनुबंध निरस्त, दुकानदारों को भेजेंगे नोटिस, खाली कराएंगे जगह 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन परिसर के परिधि क्षेत्र में स्थित लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे संचालित अर्बन प्लेसमेकिंग (नाइट बाजार) परियोजना में अनुबंधित संस्था मेसर्स श्रेया इंटरप्राइजेज द्वारा संचालन एवं रखरखाव के मानकों का पालन न करने के कारण अनुबंध को निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में दुकानदारों, पटरी व्यवसाइयों के अनुबंध भी स्वतः निरस्त हो जाएंगे। जल्द ही नगर निगम की ओर से दुकानदारों को नोटिस जारी कर परिसर को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

नगर निगम प्रशासन का कहना है कि परियोजना के संचालन को लेकर लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों एवं निगेटिव रिपोर्ट्स के आधार पर जांच की गई, जिसमें पाया गया कि कार्यदायी संस्था ने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया है। निर्धारित संख्या से अधिक दुकानों का आवंटन एवं संचालन किया गया, जिससे श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों और स्थानीय निवासियों को असुविधा हुई।

vns

इसके अलावा, परियोजना परिसर में अनधिकृत रूप से रेलिंग काटकर यू-टर्न बनाए जाने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई थी। साथ ही, सफाई व्यवस्था और कूड़ा प्रबंधन की अनदेखी के भी कई मामले सामने आए। इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने मेसर्स श्रेया इंटरप्राइजेज के अनुबंध को निरस्त करने का निर्णय लिया।

दुकानों और वेंडिंग कीओस्क को हटाने की प्रक्रिया होगी शुरू
परियोजना के तहत संचालित समस्त दुकानें, ठेले और वेंडिंग कीओस्क आदि का अनुबंध भी कार्यदायी संस्था से ही हुआ था। अनुबंध निरस्त होने के साथ ही इन सभी व्यवसायिक इकाइयों का अनुबंध स्वतः ही समाप्त हो गया है। जल्द ही समस्त व्यवसाइयों को नोटिस देकर परिसर खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

vns

परियोजना क्षेत्र में नए विकास कार्य होंगे शुरू
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए इस क्षेत्र में सकारात्मक विकास कार्य किए जाएंगे।

vns

नए विकास कार्य प्रस्तावित 
1.    यातायात प्रबंधन में सुधार: फ्लाईओवर के नीचे यातायात को सुचारु बनाने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे।
2.    सफाई एवं अपशिष्ट प्रबंधन: जल एवं कूड़ा प्रबंधन को सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे स्वच्छता बनी रहे।
3.    बैठने की व्यवस्था: श्रद्धालुओं और राहगीरों के लिए सीटिंग बेंच एवं पाथवे का निर्माण किया जाएगा।
4.    सौंदर्यीकरण कार्य: परियोजना स्थल पर सुंदरता बढ़ाने के लिए डेकोरेटिव लाइट्स, स्कल्पचर एवं हॉर्टिकल्चर से जुड़ी गतिविधियां की जाएंगी।
5.    ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन: ई-रिक्शा चार्जिंग की सुविधा विकसित की जाएगी, जिससे हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।
6.    विज्ञापन पैनल: परियोजना स्थल पर विज्ञापन पैनल स्थापित किए जाएंगे, जिससे राजस्व वृद्धि होगी।
7.    सुरक्षा उपाय: यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए टेबल टॉप क्रॉसिंग जैसी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।

Share this story