वाराणसी: समाप्त हो गया नाईट मार्केट का संचालन करने वाली कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट, फ्लाईओवर के नीचे बढ़ाई जाएगी हरियाली
Jan 30, 2025, 22:02 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। शहर के दो पार्किंग से हर महीने 10 लाख रुपये कमाने वाली संस्था श्रेया एजेंसी की वजह से स्मार्ट सिटी को छह लाख का चूना लग रहा था। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अनुबंध निरस्त करने का नोटिस दिया था। एजेंसी प्रतिमाह चार लाख का भुगतान कर रही थी, लेकिन खुद 10 लाख रुपये की वसूली पार्किंग से कर रही थी। साथ ही नियमों को दरकिनार करने का आरोप एजेंसी पर लगा है। अब दूसरी एजेंसी से अनुबंध किया जाएगा।
इसके पूर्व की कार्रवाई को अमली जामा पहनाया जा रहा है। चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे बने नाइट मार्केट, शहर की दो पार्किंग बेनियाबाग, टाउनहॉल और एक टाउनहॉल पार्क का संचालन करने वाली श्रेया एजेंसी का अनुबंध निरस्त करने के लिए प्राथमिक नोटिस दिया गया है। जिसकी मियाद आज खत्म होगी।
नाइट मार्केट को हटाकर यहां पर हरियाली बढ़ाई जाएगी। रेलवे और रोडवेज से आने वाले यात्रियों के बैठने के लिए कुछ बेंच भी लगाए जाएंगे। डिजाइन बनवाई जा रही है। वेंडर्स को आसपास के वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। कार्ययोजना बनाई जा रही है। आने वाले दिनों में होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा।

