वाराणसी : स्वीकृत मानचित्र के विपरीत मनमाने तरीके से हो रहा था निर्माण, विकास प्राधिकरण ने किया सील

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों के विरुद्ध जारी सख्त अभियान के तहत जोन-1 के वार्ड सिकरौल क्षेत्र में एक अवैध निर्माण को सील किया गया। स्वीकृति मानचित्र के विपरीत निर्माण कराए जाने पर प्राधिकरण ने कार्रवाई की। इससे खलबली मची रही।
प्रवर्तन कार्यवाही कंचन रामेश्वर तिवारी, केशव तिवारी एवं रंगदीप तिवारी द्वारा हुकुलगंज, चौकाघाट बृज से पहले, कैण्ट स्थित भू-खंड पर किए जा रहे निर्माण पर की गई। उक्त स्थल पर ऑनलाइन स्वीकृत मानचित्र संख्या VDA/BP/23-24/0282 के विपरीत नियत सेटबैक को आच्छादित करते हुए लगभग 50 x 50 वर्गफुट क्षेत्र में बेसमेंट (B), ग्राउंड (G), प्रथम तल (G+1) तथा आर.सी.सी. पिलरों के माध्यम से अतिरिक्त निर्माण कार्य किया जा रहा था।
यह निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27 का उल्लंघन होने के कारण नोटिस जारी करते हुए प्राधिकरण द्वारा सील कर दिया गया और संबंधित थाने की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता रोहित कुमार तथा प्रवर्तन टीम उपस्थित रही।