वाराणसी : कज्जाकपुरा आरओबी निर्माण को मिली रफ्तार, रेलवे ने गर्डर लांचिंग को दी मंजूरी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बहुप्रतीक्षित कज्जाकपुरा आरओबी निर्माण को लेकर बड़ी सफलता मिली है। जिलाधिकारी और जिला प्रशासन के लगातार प्रयासों के बाद अंततः रेलवे ने इस परियोजना से जुड़ी गर्डर लांचिंग स्कीम को मंजूरी दे दी है। इससे पुल निर्माण की दिशा में अब निर्णायक प्रगति की उम्मीद है।

कज्जाकपुरा को पुरानापुल और आशापुर से जोड़ने वाला यह आरओबी लंबे समय से निर्माणाधीन है, जिसके कारण क्षेत्रवासियों को लगातार यातायात की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। रेलवे लाइन के ऊपर गर्डर लांचिंग की अनुमति न होने के कारण कार्य अटका हुआ था। अब रेलवे की स्वीकृति के साथ यह बाधा दूर हो गई है।

सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने जानकारी दी कि रेलवे की ओर से गर्डर लांचिंग स्कीम को औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है और अब कार्य में तेजी लाई जाएगी। निर्माण कार्य को सितंबर 2025 के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है।

इस निर्णय से न केवल कज्जाकपुरा और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय निवासियों और यात्रियों को भी राहत मिलेगी। आरओबी के चालू होते ही शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के बीच आवागमन सुगम और तेज़ हो सकेगा।

Share this story