वाराणसी : बिना नक्शा पास कराए हो रहा था भवन का निर्माण, विकास प्राधिकरण ने किया सील

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए वार्ड-शिवपुर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन भवन को सील किया गया। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार जोन-1 की प्रवर्तन टीम द्वारा की गई। कार्रवाई से खलबली मची रही।
शिवपुर वार्ड निवासी निवास सिंह द्वारा मौजा हरहुआ, पिलर संख्या 1 व 2 के सामने बिना मानचित्र स्वीकृति के जी+1 तल का निर्माण कराया गया था। वर्तमान में भवन की फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा था। इसे उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27, 28(1) व 28(2) के अंतर्गत अवैध मानते हुए पहले नोटिस जारी किया गया। वहीं सोमवार को भवन को सील कर दिया गया।
सीलिंग की प्रक्रिया के दौरान मौके पर जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता रोहित कुमार और प्रवर्तन टीम मौजूद रही। सील किए गए भवन को स्थानीय थाने की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।