वाराणसी : विपक्षी नेताओं की जासूसी करा रही सरकार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया आरोप
वाराणसी। विपक्षी नेताओं के फोन टैप कराकर सरकार उनकी जासूसी कर रही है। शुरू से ही बीजेपी सरकार साजिश रच रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सरकार पर ये आरोप लगाए। उन्होंने सरकार की नीतियों व कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार पूरी तरह से फेल है। ऐसे में विपक्षी नेताओं के फोन टैप करा रही है। सरकार साजिश के तहत जासूसी करवा रही है। सरकार मेरा भी फोन टैप करा रही है। इसका परिणाम चुनाव में जनता देने जा रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार आजम खान के पूरे परिवार को सरकार परेशान कर रही है। आजम ने जनता के हित में काम किया। आजम खान की बनाई गई संस्था पर सरकार की नजर है। इस बार चुनाव में जनता सरकार को जवाब देगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।