वाराणसी कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, राज्यपाल को सौंपा पत्रक
वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर वाराणसी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल के नेतृत्व में पहुंच बीजेपी पर जुमलेबाजी का आरोप लगा प्रदर्शन किया। वही घरेलू गैस सिलेंडर के दाम को लेकर जिलाधिकारिणके माध्यम से राज्यपाल को पत्रक सौंपा।
कांग्रेस पदाधिकारियों का आरोप है कि बीजेपी द्वारा अभी वर्तमान में संपन्न हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अपने जुमले का पिटारा खोलते हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में 450 व ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। परंतु जिन राज्यों में उनकी सरकार है वहां पर घरेलू गैस सिलेंडर अभी भी बड़े हुए दामों पर मिल रहे हैं। जिससे आम लोगों को अपना घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी आमजन को महंगे दामों पर गैस खरीदना पड़ रहा है। जहां चुनाव है, वहां उनके द्वारा सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर देने का घोषणा उनकी सरकार कर रही है। उसी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर सारे मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के संबंधित सौंपा ज्ञापन सौंपा गया है और प्रदेश में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को कम करने की मांग की गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।