होली के बाद बैंकों और वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा को लेकर वाराणसी में चला सघन चेकिंग अभियान, 29 वाहन सीज, 1730 का हुआ चालान
वाराणसी। होली के बाद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वाराणसी पुलिस द्वारा सोमवार को बैंकों और वित्तीय संस्थानों के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में पूरे कमिश्नरेट क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच की गई।

इस अभियान के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की। विशेष रूप से बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालों और दोपहिया पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। जांच के दौरान कुल 29 वाहनों को सीज किया गया, जबकि 1730 वाहनों का चालान काटा गया।

चेकिंग अभियान में कमिश्नरेट के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, निरीक्षक/उपनिरीक्षक यातायात, चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। यह अभियान बैंकों और वित्तीय प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।


