वाराणसी: पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ शिकायत, गिरफ्तारी की मांग

Yati narsinhanand
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती पर पैगम्बर मोहम्मद का खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। उनके इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद एआईएमआईएम (AIMIM) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर के नाम को संबोधित ज्ञापन कैंट इंस्पेक्टरो को सौंप यति नरसिंहानंद सरस्वती के गिरफ़्तारी की मांग की है। AIMIM कार्यकर्ताओं ने यति नरसिंहानंद पर पैगम्बर मोहम्मद के अपमान का आरोप लगाया है। 

कार्यकर्ताओं का कहना है कि यति नरसिंहानंद के इस बयान ने मुस्लिम समुदाय में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। जिसके लिए हमलोग यति नरसिंहानंद के गिरफ़्तारी की मांग करते हैं। एआईएमआईएम ने ज्ञापन में कहा कि यति नरसिंहानंद जैसे लोग समाज में धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं, जो न सिर्फ देश और समाज के लिए बल्कि मानवता के लिए भी खतरनाक हैं। यति नरसिंहानंद सरस्वती पहले भी पैगंबर मोहम्मद (स।) के खिलाफ सार्वजनिक मंचों पर विवादास्पद टिप्पणियां कर चुके हैं, और इस बार भी मुस्लिम समुदाय इसे न बर्दाश्त करने की स्थिति में है। 

Yati narsinhanand

ज्ञापन में मांग की गई है कि यति नरसिंहानंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन पर उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए ताकि समाज में नफरत फैलाने वाले तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि प्रदेश सरकार और प्रशासन ने अब तक ऐसे बयानों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है, जो धार्मिक हिंसा और नफरत को बढ़ावा देने का काम करती है। एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश ने चेतावनी दी है कि यदि यति नरसिंहानंद की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे विरोध स्वरूप सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन और प्रदेश सरकार होगी।

Yati narsinhanand

वायरल वीडियो में यति नरसिंहानंद ने कथित तौर पर कहा कि, "अब ऐसे अपराधी पैदा हो गए हैं जिनके सामने रावण का कोई अस्तित्व नहीं है। अगर जलाना है, तो दशहरे पर मोहम्मद के पुतले जलाओ। अरब का लुटेरा मोहम्मद ही दुनिया भर में खून-खराबे का कारण है।" यह बयान मुस्लिम समुदाय के लिए अत्यधिक आपत्तिजनक और निंदनीय माना जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story