वाराणसी : यात्री अब ई-बसों में कर सकेंगे कैशलेस सफर, जल्द शुरू होगी डिजिटल भुगतान की सुविधा 

electric bus
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ई-बसों में यात्री अब कैशलेस सफर कर सकेंगे। बसों में जल्द ही डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू होगी। इससे किराया लेकर पर्ची काटने और फुटकर पैसे को लेकर किचकिच से निजात मिल जाएगी। यात्रियों को भी इस सुविधा से सहूलियत होगी। यात्री सिटी ट्रांसपोर्ट की 50 ई-बसों में कैशलेस सफर कर सकेंगे। 

ई-बसों में क्यूआर कोड इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन के साफ्टवेयर में अपलोड कर दिया जाएगा। परिचालक के पास यह मशीन होगी। यात्री अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन कर किराये का भुगतान कर सकेंगे। नकदी के अलावा यूपीआई की सुविधा का भी विकल्प रहेगा। 

वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट की बसों से रोजाना 8 से 9 हजार यात्री सफर करते हैं। वहीं एक माह में लगभग दो लाख मुसाफिर यात्रा करते हैं। इस दौरान फुटकर और किराया लेकर टिकट नहीं देने की शिकायतें आएदिन सामने आती रहती हैं। ई-बसों में स्मार्ड कार्ड की भी सुविधा पिछली बोर्ड की बैठक में पास हुआ। 

मीटिंग में यह तय हुआ कि यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल भुगतान की व्यवस्था लागू की जाए। इससे परिचालकों को कैश ढोने की झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी। यात्रियों को फुटकर पैसे न देने की शिकायतें भी दूर हो जाएंगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी परशुराम पांडेय ने बताया कि डिजिटल भुगतान की व्यवस्था ई-बसों में जल्द लागू कराई जाएगी। इसी प्रक्रिया चल रही है।

Share this story

News Hub