वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने निकाली 3 किमी लंबी तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा फहराने की अपील

Tiranga yatra in Varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बनारस में भी देशभक्ति का माहौल है।  पीएम मोदी व सीएम योगी ने भी तीन दिनों तक हर घर तिरंगा फहराने की अपील की है। ऐसे में वाराणसी में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी तिरंगा रैली निकाली। 

Tiranga yatra in Varanasi

वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त एस० चिनप्पा, एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा, लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा लंका थाने से प्रारंभ होकर ट्रामा सेंटर, मालवीय चौराहा, रविदास गेट, संकट मोचन, नरिया मार्ग होते हुए ट्रामा सेंटर आकर समाप्त हुई। 

Tiranga yatra in Varanasi

इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। जिसमें लंका क्षेत्र के गणमान्य लोग अधिवक्ता, स्कूली बच्चे और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र काफी संख्या में सम्मिलित हुए। इस तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर घर तिरंगा सजाई जाए, वही तिरंगा यात्रा लेकर निकले लोगों ने यात्रा के दौरान लोगों से अपील किया कि इस बार 15 अगस्त पर सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा झंडा जरूर फहराएं और अपने बच्चों को भी देशभक्तों के बारे में बताएं।
Tiranga yatra in Varanasi

Tiranga yatra in Varanasi

Tiranga yatra in Varanasi

Tiranga yatra in Varanasi

Tiranga yatra in Varanasi

Tiranga yatra in Varanasi

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story