वाराणसी :  सड़क पर उतरी कमिश्नरेट पुलिस, अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा, मचा हड़कंप 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या दिनोंदिन नासूर बनती जा रही है। ऐसे में नगर निगम की टीम के साथ पुलिस गुरुवार को सड़कों पर उतरी। दशाश्वमेध, लहुराबीर और रामनगर में अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे ठेला-खुमचा लगाकर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया गया। उन्होंने दोबारा सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। पुलिस ने अभियान से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। 

नले

एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के नेतृत्व में नगर निगम व पुलिस टीम ने गोदौलिया से दशाश्वमेध तक अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे पटरी पर कब्जा जमाए दुकानदारों व ठेला-खुमचा वालों को वहां से हटा दिया गया। उन्हें सड़क किनारे ठेला-खुमचा और दुकानें लगाकर दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। 

नले

वहीं चेतगंज थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस व नगर निगम की टीम ने लहुराबीर जय सिंह चौराहे से मददहिया तक अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की। उधर रामनगर एसओ जगदीश कुशवाहा के नेतृत्व में किला से चौक तक अतिक्रमण हटवाया गया। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि दुकानों का सामान बाहर पटरी पर न रखें। वहीं दुकानों के सामने बेतरतीब तरीके से वाहन न खड़ा कराएं। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

नले

दरअसल, शहर में जाम की समस्या के पीछे सबसे बड़ा कारण अतिक्रमण है। पुलिस व नगर निगम के अभियान के बाद सड़कें खाली नजर आईं। इससे राहगीरों को आवागमन में सहूलियत हुई। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।

नले

नले

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story