गैंगरेप की घटना के बाद अलर्ट पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस, गेस्ट हाउस और स्पा सेंटर पर धमके अफसर, जबरदस्त हुई चेकिंग

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में कुछ दिनों पहले हुए गैंगरेप की घटना के बाद अब कमिश्नरेट पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है। इसी क्रम में बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने स्पा पार्लर, गेस्ट हाउस आदि में सघन चेकिंग अभियान चलाया। 

varanasi

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के कई स्थानों पर अवैध रूप से स्पा पार्लर में सेक्स रैकेट चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पहुंची। यहां भली भांति गतिविधियां चेक करने के बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही की। 

varanasi

डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल के नेतृत्व में एसीपी चेतगंज सहित कई थानों की फ़ोर्स ने शहर के कई गेस्ट हाउस में जांच पड़ताल की। पुलिस ने गेस्ट हाउस में पहुंच वहां पर ठहरे यात्रियों आदि की जानकारी ली। इसके अलावा रजिस्टर, सीसीटीवी आदि की जांच पड़ताल की। पुलिस ने सभी गेस्ट हाउस और स्पा संचालकों को निर्देशित किया कि सीसीटीवी निर्बाध रूप से चलता रहे। साथ ही मानकों का पालन होता रहे। 

varanasi

पुलिस अफसरों ने स्पा और गेस्ट हाउस संचालकों को अलर्ट किया कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि मिली तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने स्पा सेंटर पर मौजूद ग्राहकों एवं कर्मचारियों से भी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। 

varanasi
 

Share this story