गैंगरेप की घटना के बाद अलर्ट पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस, गेस्ट हाउस और स्पा सेंटर पर धमके अफसर, जबरदस्त हुई चेकिंग

वाराणसी। शहर में कुछ दिनों पहले हुए गैंगरेप की घटना के बाद अब कमिश्नरेट पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है। इसी क्रम में बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने स्पा पार्लर, गेस्ट हाउस आदि में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के कई स्थानों पर अवैध रूप से स्पा पार्लर में सेक्स रैकेट चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पहुंची। यहां भली भांति गतिविधियां चेक करने के बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही की।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल के नेतृत्व में एसीपी चेतगंज सहित कई थानों की फ़ोर्स ने शहर के कई गेस्ट हाउस में जांच पड़ताल की। पुलिस ने गेस्ट हाउस में पहुंच वहां पर ठहरे यात्रियों आदि की जानकारी ली। इसके अलावा रजिस्टर, सीसीटीवी आदि की जांच पड़ताल की। पुलिस ने सभी गेस्ट हाउस और स्पा संचालकों को निर्देशित किया कि सीसीटीवी निर्बाध रूप से चलता रहे। साथ ही मानकों का पालन होता रहे।
पुलिस अफसरों ने स्पा और गेस्ट हाउस संचालकों को अलर्ट किया कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि मिली तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने स्पा सेंटर पर मौजूद ग्राहकों एवं कर्मचारियों से भी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।