वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को मिला आधुनिक प्रशासनिक केंद्र, पुलिस आयुक्त ने डीसीपी वरुणा जोन कार्यालय का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को डीसीपी वरुणा जोन कार्यालय के नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यालय परिसर का विस्तृत निरीक्षण कर भवन की संरचनात्मक गुणवत्ता, विभिन्न कक्षों की उपयोगिता तथा उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। साथ ही, प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी, सुव्यवस्थित और जनोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

123

उद्घाटन के दौरान पुलिस आयुक्त ने कार्यालय में अभिलेख प्रबंधन प्रणाली, बैठक कक्ष, स्टाफ सुविधाओं और जनसंबंधित कार्यों के लिए निर्धारित काउंटरों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, पारदर्शी और सुचारु रूप से संचालित हों, ताकि आमजन और पुलिसकर्मियों दोनों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। पुलिस आयुक्त ने कहा कि आधुनिक कार्यालय न केवल कार्यक्षमता बढ़ाता है, बल्कि निर्णय प्रक्रिया को भी अधिक तेज और प्रभावी बनाता है।

123

नवनिर्मित डीसीपी वरुणा जोन कार्यालय के संचालन से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक ही छत के नीचे प्रशासनिक, समीक्षा और समन्वय से जुड़े कार्यों को संपादित करने में सुविधा प्राप्त होगी। इससे विभिन्न शाखाओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा और कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में त्वरित निर्णय लेने में मदद मिलेगी। अधिकारियों का मानना है कि यह कार्यालय क्षेत्र में पुलिसिंग को और अधिक सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

उद्घाटन के उपरांत पुलिस आयुक्त ने रिजर्व पुलिस लाइन परिसर का भी भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर की स्वच्छता, अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस लाइन में मानकों के अनुरूप रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए, जिससे पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य और आवासीय वातावरण मिल सके। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन नीतू, संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share this story