वाराणसी: देव दीपावली और छठ को लेकर दशाश्वमेध घाट पर सफाई अभियान तेज, संवरने लगे घाट, नावों की बुकिंग को लेकर नाविक समाज चिंतित

VARANASI
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आगामी देव दीपावली और डाला छठ के मद्देनज़र वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नगर निगम और घाट प्रशासन द्वारा सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। गंगा में आई बाढ़ के कारण घाटों पर जमी सिल्ट को हटाया जा रहा है, जिससे घाटों की सीढ़ियों को साफ-सुथरा बनाया जा सके। 

VARANASI

नाविक समाज के लोग भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। वे अपनी नावों की मरम्मत, रंग-रोगन और सजावट का काम अभी से शुरू कर चुके हैं। हालांकि, नाविक समाज की चिंता बढ़ी हुई है क्योंकि इस बार देव दीपावली के करीब आने के बावजूद नावों की बुकिंग शुरू नहीं हो पाई है, जिससे उनकी कमाई पर असर पड़ने की आशंका है।

VARANASI

नाविक समाज ने नगर निगम से अपील किया है कि देव दीपावली का पर्व बहुत नजदीक है, इसलिए घाटों की सफाई जल्द से जल्द पूरी की जाए। घाट पर प्रशासन की ओर से जनरेटर लगाकर सुबह और शाम को सीढ़ियों की सफाई की जा रही है, लेकिन नाविकों को उम्मीद है कि त्योहार से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी हो जाएंगी।

VARANASI

स्थानीय निवासी शंभू निषाद ने बताया कि इस बार बाढ़ का पानी काफी देर में घटा है। जिससे व्यापार काफी प्रभावित हुआ है। काशी में देव दीपावली पर लाखों पर्यटक आएंगे। ऐसे में हमारी प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द घाटों की सफाई कराएं। जिससे देव दीपावली का लाभ हम लोगों को मिल सके।

VARANASI VARANASI

VARANASI

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story