वाराणसी : सिटी ट्रांसपोर्ट गंगा में चलवाएगा वाटर टैक्सी, सीधे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे श्रद्धालु 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) गंगा में वाटर टैक्सी चलवाएगा। जिला प्रशासन यह जिम्मेदारी सौंपी है। इसको लेकर अधिकारियों ने निरीक्षण कर रणनीति तैयार की। वाटर टैक्सी संचालन से श्रद्धालु सीधे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंच जाएंगे। इससे सहूलियत होगी। 


गुजरात की शिपिंग कंपनी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दस मोटर टैक्सी (फैशिलिटी बोट) दिया है। वाटर टैक्सी को ट्रक से गुजरात के भावनगर से रामनगर के राल्हूपुर स्थित बंदरगाह लाया गया। इसमें दो फैसिलिटी बोट को वाटर टैक्सी, पांच को जल शववाहिनी और तीन को जल एंबुलेंस के रूप में संचालित किया जाएगा। जल एंबुलेंस का जिम्मा एनडीआरएफ, जल पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। 


कमिश्नर कौशलराज शर्मा के निर्देश पर वीसीटीएसएल वाटर टैक्सी का संचालन अस्सी से राजघाट और श्री काशी विश्वनाथ धाम के बीच करेगा। वीसीटीएसएल शहर व आसपास के इलाकों में ई-बसों और सिटी बसों का संचालन करती है। वाटर टैक्सी का उद्देश्य सैलानियों को जाम से मुक्ति दिलाते हुए शीघ्र श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचाना व गंगा की सैर कराना है। टैक्सियों के किराये का निर्धारण सिटी सर्विसेज बोर्ड की बैठक में किया जाएगा। 
 

Share this story