वाराणसी: शहर की सुरक्षा SPG के हवाले, पीएम के आगमन से पहले परखी तैयारी, 5 लेयर सिक्योरिटी में रहेंगे प्रधानमंत्री

Spg alert for pm
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 अक्टूबर के वाराणसी दौरे को लेकर शनिवार शाम तक सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने एयरपोर्ट से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। शनिवार शाम को पीएम के काफिले के लिए एसपीजी ने डमी फ्लीट के साथ रिहर्सल किया, जिसमें बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर शंकरा नेत्रालय और सिगरा स्टेडियम तक के मार्ग को कवर किया गया।

शंकरा नेत्रालय के रास्ते में सुरक्षा प्वाइंट्स चिन्हित किए गए, जहां तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी मुस्तैदी दिखाई। एसपीजी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ सभी कार्यक्रम स्थलों का गहन निरीक्षण किया और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। सिगरा स्टेडियम में जनसभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का भी आकलन किया गया, जिसमें रूफ टॉप सिक्योरिटी और अन्य प्रमुख सुरक्षा उपाय शामिल थे।

SPG

प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे के दौरान सुरक्षा के लिए बहु-स्तरीय इंतजाम किए गए हैं, जिसमें एसपीजी, एटीएस, एनएसजी कमांडो, अर्धसैनिक बल, पीएसी और 5000 पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक के सभी मार्गों पर सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे, जबकि वीआईपी रूट पर ड्रोन सर्विलांस और रूफ टॉप फोर्स से निगरानी की जाएगी। 

pm modi security

सिगरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए 20,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता, खिलाड़ी, खेल प्रेमी और वाराणसी के प्रमुख नागरिक शामिल होंगे। एसपीजी अधिकारियों ने सभा स्थल, वीवीआईपी मंच, प्रवेश और निकास द्वारों की सुरक्षा का गहन निरीक्षण किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे शंकरा नेत्रालय का उद्घाटन करने के लिए रिंग रोड के रास्ते अस्पताल पहुंचेंगे। वहां पर नेत्रालय के कर्मचारियों से भी बातचीत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे और 200 करोड़ रुपये की लागत से बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मोदी शाम करीब 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

pm modi in varanasi

सुरक्षा प्रबंधों को ध्यान में रखते हुए वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के लिए पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री के रूट के संपर्क मार्गों को बंद कर दिया जाएगा और हर जोन की निगरानी एक विशेष आईपीएस अधिकारी के जिम्मे होगी। रैली में आने वाले आगंतुकों को 200 मीटर से अधिक पैदल न चलना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया गया है। इसके अलावा, ऊंची इमारतों पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा और पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story