वाराणसी : परेड कोठी में सिटी बस चार्जिंग स्टेशन प्रस्तावित, नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने शुक्रवार को कैंट स्थित परेड कोठी क्षेत्र में नगर निगम की भूमि का निरीक्षण किया। कूड़ा गाड़ी स्टैंड के समीप स्थित इस जमीन पर सिटी बस चार्जिंग स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है। नगर आयुक्त ने यहां चार्जिंग स्टेशन के लिए संभावनाएं देखीं। साथ ही अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। 

 

उन्होंने रोडवेज विभाग के एआरएम को निर्देशित किया कि सिटी बस चार्जिंग स्टेशन के लिए विस्तृत तकनीकी एवं कार्यात्मक प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र नगर निगम को उपलब्ध कराया जाए, ताकि आगे की प्रक्रिया आरंभ की जा सके।

 

नगर निगम का मानना है कि प्रस्तावित चार्जिंग स्टेशन शहर के सार्वजनिक परिवहन ढांचे को अधिक सक्षम, आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इलेक्ट्रिक सिटी बसों के संचालन में चार्जिंग सुविधाएं बढ़ने से शहर में प्रदूषण कम होगा और साफ-सुथरे आवागमन को बढ़ावा मिलेगा।

Share this story