वाराणसी : लापरवाही पर चौकी प्रभारी निलंबित, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के मोबाइल चोरी का मामला
वाराणसी। अस्सी घाट पर मुंबई से आई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकिता का महंगा मोबाइल चोरी होने के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। शिकायत के बावजूद प्रभावी कार्रवाई न करने और जांच में शिथिलता बरतने पर अस्सी चौकी प्रभारी रोहित त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसीपी स्तर की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल द्वारा की गई।
डीसीपी गौरव वंशवाल ने बताया कि प्रकरण सामने आने के बाद मामले की जांच एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार को सौंपी गई थी। जांच में यह तथ्य सामने आया कि घटना के बाद चौकी प्रभारी पीड़िता के साथ मौके पर तो गए, लेकिन मोबाइल की बरामदगी के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए। इसके अलावा आगे की जांच भी गंभीरता से नहीं की गई।
बताया गया कि मुंबई निवासी अंकिता अपने परिवार के साथ काशी भ्रमण पर आई थीं। 30 दिसंबर को अस्सी घाट पर घूमने के दौरान एक उचक्का उनका लगभग दो लाख रुपये कीमत का आईफोन छीनकर फरार हो गया। घटना की सूचना तत्काल अस्सी पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर औपचारिकता पूरी कर ली।
इधर, अंकिता ने मुंबई लौटने के बाद अपने तकनीकी सहयोगियों की मदद से मोबाइल को ट्रेस किया। लोकेशन के आधार पर वह चांदपुर पुलिस के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचीं, लेकिन आरोप है कि वहां भी पुलिस ने केवल खानापूर्ति की और बिना बरामदगी के लौट आई। इसके बाद अंकिता रात करीब दो बजे दोबारा उसी लोकेशन पर पहुंचीं। मोबाइल की लोकेशन एक ही मकान के भीतर दिख रही थी। अंकिता के आग्रह पर मकान मालिक ने कमरा खुलवाया, जहां से 12 चोरी के मोबाइल बरामद हुए। मकान मालिक ने बताया कि उसने यह कमरा किसी व्यक्ति को किराये पर दिया था, जो उसी दिन रात से फरार है।

