वाराणसी :  भोजपुरी में पढ़ेंगे बच्चे, स्थानीय भाषा में तैयार हो रहा पाठ्यक्रम 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। परिषदीय स्कूलों के बच्चे अब भोजपुरी में पढ़ाई करेंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। स्थानीय भाषाओं के संरक्षण के उद्देश्य से भोजपुरी में पाठ्यक्रम तैयार कराया जा रहा है। इसे जल्द लागू किए जाने की उम्मीद है। 

एससीईआरटी की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों के पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी है। बच्चों को स्थानीय संस्कृति से अवगत कराने के साथ ही स्थानीय भाषाओं में शिक्षा देने की तैयारी भी है। पाठ्य सामग्री ई-कंटेंट के साथ ही किताब के रूप में विद्यालयों में उपलब्ध कराई जाएगी। बोली-भाषा के आधार पर किताबें भी होंगी। विद्यालयों में उन्हें विकल्प के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा। 

इसके आलावा 75 हजार शब्दों का शब्दकोष भी तैयार कराया जा रहा है। ताकि शिक्षकों को दिक्कत न होने पाए। बीएसए डा. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि बच्चों को अच्छे से पाठ्यक्रम समझाने के लिए भोजपुरी में पढ़ाई कराने की तैयारी की जा रही है। पाठ्यक्रम आने के बाद इसे शुरू करा दिया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story