वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे SIR की मंडलस्तरीय समीक्षा, आजमगढ़ और जौनपुर का भी करेंगे दौरा
वाराणसी। प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान को गति देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़, जौनपुर और वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। तीनों जिलों में एसआईआर की प्रगति का सीधा आकलन करते हुए वह जिलों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
वाराणसी में 12.05 बजे पहुंचेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी दोपहर लगभग 12.05 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। यहां सर्किट हाउस में वाराणसी मंडल की मंडलस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में मंडल के चारों जिलों—वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के सांसद, विधायक, एमएलसी, अन्य जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में SIR के तहत घर-घर सत्यापन, फॉर्म संग्रह, डिजिटाइजेशन और मतदाता सूची संशोधन की प्रगति पर चर्चा होगी।
सुबह आजमगढ़ में एसआईआर की समीक्षा
दिन की शुरुआत में मुख्यमंत्री सुबह 10 से 11 बजे तक आजमगढ़ में रहेंगे, जहां आजमगढ़ मंडल के तीनों जिलों में चल रहे एसआईआर अभियान की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों को अभियान तेज करने और त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए जाने की संभावना है।
जौनपुर में श्रद्धांजलि देंगे
आजमगढ़ के बाद मुख्यमंत्री जौनपुर पहुंचेंगे, जहां वह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीशचंद्र यादव के पिता स्वधू यादव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
वाराणसी से बरेली के लिए होंगे रवाना
वाराणसी में समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अगले कार्यक्रम के लिए बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे।

