वाराणसी में तीन दिनों तक 4 लाख घरों पर लहराएगा तिरंगा, मुख्य विकास अधिकारी ने वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ऐसे में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने विकास भवन से हर घर तिरंगा वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया। इस बार प्रशासन ने काशी में चार लाख से ज्यादा घरों पर तिरंगा लगाने का लक्ष्य तय किया है। वाराणसी में 13,14 और 15 अगस्त को घरों पर तिरंगा लहराएगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर घर तिरंगा का आह्वान किया है। जिसके बाद वाराणसी में 15 अगस्त से पूर्व हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत हर घर सरकारी कार्यालयों और इमारत पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने और उसको गौरव को याद करने के लिए आम जनमानस को प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को वाराणसी के विकास भवन से नागरिक सुरक्षा प्रखंड द्वारा हर घर तिरंगा जागरूकता रैली निकाली गईं। यह रैली विकास भवन से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः विकास भवन पर आकर समाप्त हुई। रैली को जनपद के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि आज इस रैली के माध्यम से काशी के आम लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वह भी अपने घरों में तिरंगा लहरा कर देश के गौरव को बढ़ाएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।