वाराणसी : चेतगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हेरोइन, अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में चेतगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मंगलवार देर रात पुलिस ने सटीक सूचना पर छापा मारकर 11 ग्राम (0.410 औंस) अवैध हेरोइन, 0.32 बोर की एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए छह नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में नशीले पदार्थों की सप्लाई में सक्रिय थे।
मंगलवार रात चेतगंज पुलिस को सूचना मिली कि सम्पूर्णानन्द बाउंड्री के पास लकड़ी मंडी के समीप कुछ युवक हेरोइन बेच रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्धों ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की तत्परता से सभी छह आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शिवम सिंह उर्फ नीरज उर्फ बाबू पटेल, अमित सिंह, निकेश जायसवाल, अमित यादव, अश्वनी पांडेय एवं शुभम चौरसिया के रूप में हुई। उनके कब्जे से अलग-अलग मात्रा में पुड़िया हेरोइन, नकदी, मोबाइल फोन और एक आरोपी के पास से अवैध पिस्टल बरामद हुई।
शिवम सिंह के पास से सबसे अधिक 14 पुड़िया हेरोइन, 1140 रुपये, एक मोबाइल फोन और 0.32 बोर की पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए। अमित सिंह से 5 पुड़िया हेरोइन व 70 रुपये, निकेश से 4 पुड़िया और 50 रुपये, अमित यादव से 5 पुड़िया व 120 रुपये, अश्वनी पांडेय से 7 पुड़िया व 70 रुपये तथा शुभम चौरसिया के गमछे से 5 पुड़िया और 80 रुपये बरामद किए गए।
पकड़े गए सभी युवकों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे हेरोइन बेचकर अपना खर्च और व्यक्तिगत शौक पूरा करते थे। इनके खिलाफ थाना चेतगंज में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 तथा शिवम सिंह के खिलाफ अतिरिक्त रूप से आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला के साथ उपनिरीक्षक संदीप कुमार सिंह, रोहित तिवारी, विकल शांडिल्य, राहुल बरनवाल, कांस्टेबल पुनीत कुमार, संदीप गौतम और ब्रह्मानंद शामिल रहे।

