वाराणसी : अवैध घुसपैठियों पर नजर, रामनगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान, झुग्गियों में रहने वालों की जांच 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वाराणसी में अवैध घुसपैठियों और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने रामनगर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की जांच की गई। पुलिस उनकी पहचान सुनिश्चित करने के साथ ही उनकी गतिविधियों के बारे में पता लगाने में जुटी रही। 

123

एसीपी कोतवाली शुभम सिंह के नेतृत्व में चली कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम रामनगर पड़ाव क्षेत्र में पहुंची और सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों की जांच की। उनसे पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे गए। जिन लोगों की पहचान संदिग्ध लगी, उनकी आईडी की अलग से जांच की गई। पुलिस ने आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य दस्तावेजों की जांच कर निवास की पुष्टि की।

123

अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों से उनके आने के कारण, काम और पारिवारिक पृष्ठभूमि से जुड़ी जानकारी भी जुटाई। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सुरक्षा कारणों से बेहद जरूरी है, क्योंकि बाहरी या संदिग्ध व्यक्तियों के कारण आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि की आशंका बनी रहती है।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने लोगों को चेतावनी भी दी कि बिना दस्तावेज और सत्यापन के किसी भी क्षेत्र में निवास करना नियमों के खिलाफ है। साथ ही स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। एसीपी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर के अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी इसी तरह की चेकिंग की जाएगी।

Share this story