वाराणसी : चौबेपुर एसओ लाइनहाजिर, लापरवाही पर पुलिस आयुक्त ने की कार्रवाई
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पशु तस्करी रोकने में नाकाम चौबेपुर एसओ अजीत कुमार वर्मा को लाइनहाजिर कर दिया। पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बावजूद प्रभारी निरीक्षक ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की। पिछले दिनों दो वाहनों की टक्कर में तीन गोवंश की मौत की घटना से गो-तस्करी बदस्तूर जारी रहने की पुष्टि हुई थी। इस पर एसओ को लाइनहाजिर कर दिया गया।
घने कोहरे में चौबेपुर क्षेत्र में दो वाहनों की टक्कर हो गई थी। उस दौरान तीन गोवंश की मौत हो गई थी। इससे स्पष्ट है कि थानाक्षेत्र में गोवंश की तस्करी जारी रही, जबकि पुलिस आयुक्त ने क्राइम मीटिंग व समीक्षा बैठकों में हर बार तस्करी पर प्रभावी रोक के निर्देश दिए थे।
तस्करी पर रोक लगाने में एसओ की लापरवाही स्पष्ट होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने उन्हें लाइनहाजिर कर दिया। इसके साथ मातहतों को संकेत भी दिए कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और निर्देशों की अनदेखी करने वालों पर गाज गिरनी तय है।

