वाराणसी: चौबेपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर, पहले से दर्ज हैं पांच मुकदमे, काफी दिनों से थी तलाश

वाराणसी। चौबेपुर पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। सटीक सूचना के आधार पर दबिश देकर उसके गांव उगापुर में दबिश देकर पकड़ा। आरोपित के खिलाफ पहले से पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।
थाना चौबेपुर से संबंधित मु.अ.सं. 0237/2025 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त मुलायम यादव पुत्र लालबहादुर यादव, निवासी ग्राम उगापुर, थाना चौबेपुर की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर अपने गांव में मौजूद है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
मुलायम का लंबा अपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अलावा भा.दं.वि. की धाराओं 323, 504, 506, आर्म्स एक्ट तथा बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव, धर्मराज यादव, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र प्रताप यादव, हरिकेश प्रसाद तथा कांस्टेबल जुगुनू पासवान शामिल रहे।