वाराणसी में बारावफात पर जश्न-ए-चिरागां, 'सरकार की आमद' के नारों से गूंजा शहर

बारावफात पर जश्न-ए-चिरागां
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बारावफात के मौके पर रविवार की रात से लेकर अलसुबह तक 'सरकार की आमद मरहबा' के नारों से वाराणसी का माहौल गूंजता रहा। मरकजी यौमुन्नबी कमेटी द्वारा हड़हा सराय मैदान से रात 10 बजे पारंपरिक बारावफात का जुलूस निकाला गया, जो नया चौक, छत्तातला, दालमंडी होते हुए सुबह 6 बजे बेनियाबाग स्थित कटरा बंशीधर पर समाप्त हुआ।

Baarawafat

जुलूस के दौरान 60 अंजुमनों ने नबी की शान में नातिया कलाम पेश किए। लोगों ने पूरे जोश के साथ अंजुमनों का हौसला बढ़ाया। मरकजी अंजुमन ने इस सिलसिले की शुरुआत की, जबकि एक अन्य जुलूस सुबह 6 बजे रेवड़ी तालाब से शुरू होकर बेनियाबाग में समाप्त हुआ। मुस्लिम बहुल इलाकों जैसे नई सड़क, दालमंडी, हड़हा सराय, मदनपुरा, और बजरडीहा में रातभर 'सरकार की आमद' का जश्न मनाया गया। मस्जिदों, मजारों और मरकजों को रोशनी से सजाया गया। 

Baarawafat

मरकजी यौमुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि 60 अंजुमनों ने जुलूस के मार्ग में लगे 28 मंचों पर 15-15 मिनट के नातिया कलाम प्रस्तुत किए। 12 रबिलअव्वल को इन अंजुमनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन में हर समुदाय के लोगों को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है, ताकि वे इस जश्न-ए-आमद के महत्व को महसूस कर सकें।

Baarawafat

Baarawafat

Baarawafat

Baarawafat
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story