वाराणसी में बारावफात पर जश्न-ए-चिरागां, 'सरकार की आमद' के नारों से गूंजा शहर
वाराणसी। बारावफात के मौके पर रविवार की रात से लेकर अलसुबह तक 'सरकार की आमद मरहबा' के नारों से वाराणसी का माहौल गूंजता रहा। मरकजी यौमुन्नबी कमेटी द्वारा हड़हा सराय मैदान से रात 10 बजे पारंपरिक बारावफात का जुलूस निकाला गया, जो नया चौक, छत्तातला, दालमंडी होते हुए सुबह 6 बजे बेनियाबाग स्थित कटरा बंशीधर पर समाप्त हुआ।
जुलूस के दौरान 60 अंजुमनों ने नबी की शान में नातिया कलाम पेश किए। लोगों ने पूरे जोश के साथ अंजुमनों का हौसला बढ़ाया। मरकजी अंजुमन ने इस सिलसिले की शुरुआत की, जबकि एक अन्य जुलूस सुबह 6 बजे रेवड़ी तालाब से शुरू होकर बेनियाबाग में समाप्त हुआ। मुस्लिम बहुल इलाकों जैसे नई सड़क, दालमंडी, हड़हा सराय, मदनपुरा, और बजरडीहा में रातभर 'सरकार की आमद' का जश्न मनाया गया। मस्जिदों, मजारों और मरकजों को रोशनी से सजाया गया।
मरकजी यौमुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि 60 अंजुमनों ने जुलूस के मार्ग में लगे 28 मंचों पर 15-15 मिनट के नातिया कलाम प्रस्तुत किए। 12 रबिलअव्वल को इन अंजुमनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन में हर समुदाय के लोगों को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है, ताकि वे इस जश्न-ए-आमद के महत्व को महसूस कर सकें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।