वाराणसी : पोषण मिशन में लापरवाही पर सीडीपीओ चोलापुर का वेतन रोका, सुपरवाइजर को प्रतिकूल प्रविष्टि
वाराणसी। जिला पोषण समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें मिशन के प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। इस दौरान कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सीडीपीओ चोलापुर का वेतन रोकने का निर्देश दिया। वहीं सुपरवाइजर रानिको को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने की कार्रवाई की गई। डीएम के सख्त रुख से अधिकारी सकते में नजर आए।
समीक्षा में पाया गया कि पोषण ट्रैक्टर पर पुष्टाहार वितरण की सूचना फीडिंग कराने में पिछले माह से इस माह की प्रगति .21 फीसद कम है। इस पर डीएम ने बाल विकास परियोजना अधिकारी चोलापुर अंजू चौरसिया का वेतन रोकने और बैठक में उपस्थित सुपरवाइजर रानी को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने का निर्देश दिया। डीएम ने पोषण ट्रैकर पर हर माह फीड किए जाने वाले विभिन्न इंडिकेटर्स की समीक्षा की। गत बैठक में कड़े निर्देश के बावजूद बाल विकास परियोजना अधिकारी चोलापुर द्वारा टेक होम राशन की फीडिंग में कोई रुचि नहीं ली गई। इसके चलते नवंबर में 55 फीसद फीडिंग के सापेक्ष दिसंबर में मात्र 34 परसेंट फीडिंग हो पाई। इस पर डीएम ने सख्त रुख अख्तियार किया।
पोषण ट्रैकर पर बच्चों के वजन फीडिंग का औसत 99.91% होने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। निर्देश दिया कि इसे इसी स्तर पर बनाए रखा जाए। बैठक में पोषण पुनर्वास केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित टेक होम राशन प्लांट में उत्पादन एवं आपूर्ति की भी समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ ही समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।