वाराणसी :  सीडीओ ने आयर गौशाला का किया निरीक्षण, लापरवाही पर लगाई फटकार

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने रविवार को विकासखंड हरहुआ अंतर्गत आयर स्थित गौवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान लापरवाही पर कर्मियों को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने साफ शब्दों में कहा कि गौशाला में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी भी गोवंश आश्रय स्थल पर कमियां पाई गईं तो ग्राम प्रधान और सचिव के साथ-साथ संबंधित बीडीओ के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

vns

सीडीओ ने भूसा घर, बीमार पशुओं के लिए बने जालीदार शेड, बाउंड्री वॉल, चारा भंडारण, साइलेंज, चुनी-चोकर की उपलब्धता, पीने के पानी और बिजली की व्यवस्था, हीट वेव से बचाव के इंतजाम, पशु चिकित्सा और गौशाला तक संपर्क मार्ग की स्थिति की गहनता से जांच की। पशुओं की दुर्बल स्थिति पर सीडीओ ने नाराजगी जताई और सचिव संजय यादव को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि तत्काल भूसे की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति के साथ-साथ साइलेंज, हरा चारा और चुनी-चोकर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही, गौशाला परिसर में ट्री गार्ड सहित वृक्षारोपण, अतिरिक्त शेड का निर्माण, सोलर लाइट की स्थापना तथा गौशाला तक बने कच्चे मार्ग पर शीघ्र खड़ंजा लगवाने के निर्देश भी दिए गए।

vns

सीडीओ ने स्पष्ट किया कि गौशाला में किसी भी प्रकार की कमी के लिए केयरटेकर, सचिव, प्रधान, एडीओ पंचायत, सेक्टर प्रभारी, पशु चिकित्सा अधिकारी और बीडीओ सभी जिम्मेदार माने जाएंगे और लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। गौशाला निरीक्षण के बाद सीडीओ ने समीप स्थित आरआरसी सेंटर और अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। आरआरसी सेंटर के संचालन में अनियमितता पाए जाने पर सचिव एवं एडीओ पंचायत को फटकार लगाई गई और संचालन को तत्काल सुधारने का निर्देश दिया गया। अमृत सरोवर में पानी नहीं होने पर भी खंड विकास अधिकारी व सचिव को निर्देश दिए गए कि राजकीय नलकूप के माध्यम से तत्काल पानी भरवाया जाए।

निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष कुमार वर्मा, एडीओ पंचायत रवि सिंह यादव, सचिव संजय यादव, रोजगार सेवक सोंखर प्रसाद और केयरटेकर तेरता देवी उपस्थित रहे।

Share this story