वाराणसी : सांसद आदर्श ग्रामों में धीमी प्रगति पर सीडीओ नाराज, चार अभियंताओं का वेतन रोका, ठेकेदारों को डिबार करने की चेतावनी

वाराणसी। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की प्रगति की समीक्षा की। इसमें चयनित गांवों में विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई। चार अभियंताओं का वेतन रोकने की कार्रवाई की। साथ ही लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को डिबार करने के निर्देश दिए।
चयनित सांसद आदर्श ग्रामों में विकास कार्यों की प्रगति अत्यंत धीमी मिली। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 40 प्रतिशत कार्य अब तक प्रारंभ भी नहीं हो सके हैं। इस स्थिति पर गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सांसद आदर्श ग्रामों की सभी गलियों में इंटरलॉकिंग कार्य 25 जून तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए।
कार्य में लापरवाही बरतने पर सीडीओ ने चेतावनी दी कि शिथिलता बरतने वाले ठेकेदारों को डिबार कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कार्य में विलंब और शिथिलता के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता मयंक चौधरी, अवर अभियंता अमरेश तथा जल निगम के सहायक अभियंता शत्रुघ्न और अमित का वेतन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए।
मीटिंग में परियोजना निदेशक (डीआरडीए), जिला विकास अधिकारी, सभी चार्ज अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपीसीडको और जल निगम (ग्रामीण) के सहायक अभियंता, साथ ही काशी विद्यापीठ, अराजीलाइन, सेवापुरी, चिरईगांव एवं चोलापुर के खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।