वाराणसी : कॉल सेंटर में धमकी सीबीआई की टीम, 12 घंटे तक की छानबीन, 70 लैपटॉप कब्जे में लिए 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नई दिल्ली सीबीआई की टीम ने महमूरगंज स्थित एक कॉल सेंटर में छापा मारा। इस दौरान गेट बंद कराकर लगभग 12 घंटे तक छानबीन की। वहीं 70 से अधिक लैपटॉप कब्जे में ले लिए। मामला अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी से जुड़ा बताया जा रहा है।  

सीबीआई की टीम अचानक कॉल सेंटर में धमकी। इस दौरान जांच की। वहीं कर्मचारियों व कॉल सेंटर संचालकों से रात तक पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो जापान के लोगों को निशाना बनाया जा रहा था। उनके लैपटॉप में एक तरह का वायरस भेजकर उन्हें साइबर सिक्योरिटी का हवाला देकर बैंक अकाउंट्स वगैरह की जानकारी हासिल की जाती थी। इसके बाद उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लिए जाते थे। 

साइबर फ्रॉड के इस नेक्सस में विदेशों में रहने वाले लोग भी शामिल हैं। ऐसे में सीबीआई की टीम छानबीन कर रही है। वैसे स्थानीय पुलिस ने इस तरह की किसी भी जानकारी से इनकार किया। सीबीआई टीम ने पुलिस से संपर्क नहीं किया।

Share this story