वाराणसी : करधना में मारपीट के मामले में 8 नामजद समेत 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना गांव में बीते शुक्रवार को आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस हिंसक घटना में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। घटना से गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घर लौटते समय रोका, फिर घर पर बोला हमला
पीड़िता निधि तिवारी, निवासी करधना (मिर्जामुराद) के अनुसार, शांतनु उपाध्याय और मोहित तिवारी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से चली आ रही रंजिश के चलते कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया और विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद सत्यम कुमार, मनीष कुमार, नितिन कुमार, गगन कुमार, नागेश कुमार, सावन कुमार और नीरज कुमार समेत लगभग 25 अज्ञात युवक असलहों के साथ ललकारते हुए उनके घर पर चढ़ आए।
लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला, कपड़े फाड़ने का आरोप
आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर वीरेंद्र तिवारी, अंबुज तिवारी, मयंक तिवारी, संगीता और राधा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के दौरान महिलाओं के कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
ग्रामीणों के जुटते ही फरार हुए आरोपी
घटना के दौरान शोर-शराबा सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू
घटना के संबंध में शुक्रवार देर शाम पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने 8 नामजद और 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
गांव में तनाव का माहौल
घटना के बाद करधना गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस सतर्क है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।

