वाराणसी : धोखाधड़ी, जालसाजी पर 6 के खिलाफ मुकदमा, बंधक रखी जमीन की कर दी फर्जी रजिस्ट्री
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाने में छह के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों पर लोन के लिए बंधक रखी जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री का आरोप है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हुकुलगंज बघवानाला के राजेश कुमार सिंह का आरोप है कि अशोकपुरम कॉलोनी, मीरापुर बसही निवासी रामजनम प्रजापति उर्फ रामजनम पंडित, पत्नी सुदामा देवी ने मकान का सौदा 25 लाख में तय किया। 20 लाख की अग्रिम राशि के रूप में 19 लाख सुदामा देवी के खाते में चेक व आरटीजीएस और 1 लाख रामजनम के खाते में मोबाइल बैंकिंग से ट्रांसफर किया गया। 4 सितंबर 2024 को सब-रजिस्ट्रार द्वितीय वाराणसी के कार्यालय में मकान का रजिस्टर्ड सट्टा हुआ। रामजनम के बेटे सत्यम प्रजापति गवाह व बेटियां पूनम, अंजली और बेटे दिशांत ने सहमति पत्र देकर कहा कि यह सुदामा देवी का अंतिम विक्रय विलेख है और इस संपत्ति पर कोई लोन या बंधक नहीं है।
13 जनवरी को जब मकान पर पहुंचा तो सुदामा देवी व अन्य ने बताया कि मकान पहले ही बैंक में बंधक है। इस पर लोन है, जो जमा नहीं हो सका है। पीड़ित ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

