वाराणसी :  बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़कर पलटी कार, बाल-बाल बचे सवार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर कॉलोनी के पास शुक्रवार को बाईपास की ओर से आ रही एक कार अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नहीं हुआ। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाईपास की दिशा से आ रही कार के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। टक्कर से बचने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक लगाया और वाहन मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से कार डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। कार में कुल तीन लोग सवार थे, जिनमें एक चालक और दो अन्य यात्री शामिल थे।

123

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि कार सवारों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

सूचना पर मंडुवाडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बाइक सवार को बचाने के प्रयास में वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।

Share this story