वाराणसी : मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान कार ने दो बाइकों में मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल, ग्रामीणों ने चालक की कर दी पिटाई
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर चट्टी स्थित नेशनल हाईवे-19 के सर्विस लेन पर बुधवार को मूर्ति विसर्जन जुलुस के दौरान वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही एक बोलेरो कार ने रांग साइड से सामने से आ रही दो बाइको में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवारों समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना से भड़के ग्रामीणों ने कार चालक समेत दो लोगों की पिटाई कर दी। इससे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।
बुधवार की शाम गुरदासपुर गांव में स्थापित दुर्गा प्रतिमा नेशनल हाईवे के दक्षिणी सर्विस लेने से होते हुए विसर्जन के लिए श्यामा माता आश्रम स्थित ज्ञानपुर नहर के तरफ जा रहे थे। इसी दौरान वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही एक कार ने जुलुस मे शामिल दो बाइकों में टक्कर मार दी। इसमें गुरदासपुर गांव निवासी ऋषि सिंह (30), संतोष कुमार सिंह (45), धनेश मिश्रा (50), राहुल मिश्रा (32) समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
घटना से गुस्साए भीड़ ने भी कार चालक मिर्जापुर जिले के दामोदरगंज थाना अंतर्गत सेमरा कला गांव निवासी रमेश केसरी व कार के अंदर बैठे मिर्जापुर जिले के ड्रामलगंज थाना अंतर्गत मड़वा गांव निवासी भंडारी लाल को मारपीट कर घायल कर दिया। जुलूस में शामिल लोगों ने उपद्रव करने की भी कोशिश की, लेकिन समय रहते मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम लग गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।