वाराणसी : खेल मैदान और अखाड़े पर चला बुलडोजर, युवाओं में आक्रोश

वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौराकला स्थित श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के पास बने खेल मैदान और कुश्ती अखाड़े को गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा बुलडोजर चलवाकर ढहा दिया गया। इसके युवाओं और कुश्ती प्रेमियों में नाराजगी है।
विद्यालय प्रबंधक कैलाश मौर्य ने कहा कि मैदान में बनी पुरानी और निष्प्रयोज्य इमारत तथा अतिक्रमण को हटाया गया है। उनका दावा है कि यह कदम खेल मैदान के पुनर्विकास के लिए उठाया गया है। उनके अनुसार, जल्द ही वहां चारदीवारी, खेल ट्रैक और अन्य आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी ताकि छात्रों और खिलाड़ियों को बेहतर माहौल मिल सके।
हालांकि, ग्रामीणों और खिलाड़ियों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है। गांव निवासी क्षमा पहलवान ने बताया कि यह अखाड़ा वर्ष 2018 में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय की सहमति से बनाया गया था और तब से यह दर्जनों खिलाड़ियों की मेहनत और सपनों का केंद्र बना रहा है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मिट्टी का अखाड़ा नहीं, बल्कि सैकड़ों युवाओं की उम्मीदों और मेहनत का प्रतीक था।”