वाराणसी : शराब की बोतलों पर चला रोलर, जीआरपी ने नष्ट कराई हजारों बोतल अंग्रेजी शराब

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जीआरपी ने अदालत के आदेश पर वर्षों से जब्त की गई अवैध अंग्रेजी शराब को रोलर से नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 के पास की गई, जहां हजारों शराब की बोतलें कुचलकर जमींदोज कर दी गईं।
जीआरपी कैंट द्वारा समय-समय पर पकड़ी गई अवैध शराब को मालखाने में सुरक्षित रखा गया था। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अदालत से नष्ट करने की अनुमति प्राप्त हुई, जिसके तहत यह कार्रवाई अंजाम दी गई। नष्ट की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 80,000 बताई जा रही है। इसमें विभिन्न ब्रांड्स की बोतलें शामिल थीं। कार्रवाई के दौरान जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे, जो रोलर से शराब को नष्ट होते देखने जुटे थे।
सीओ ने बताया कि यह कदम अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे न केवल अपराधियों को सख्त संदेश मिलेगा, बल्कि भविष्य में ऐसे गैरकानूनी कार्यों को अंजाम देने वालों में भय भी उत्पन्न होगा। जीआरपी ने यह स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।