वाराणसी : नालों पर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 1.25 लाख का जुर्माना वसूला

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम ने शहर में नालों और नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया। पहले दिन वरुणापार जोन और सारनाथ जोन में कार्रवाई की गई। जेसीबी से अतिक्रमण तोड़ा गया। वहीं अतिक्रमणकारियों से कुल 1.25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। 

वरुणापार जोन में जोनल अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद के नेतृत्व में नदेसर और भोजूबीर क्षेत्र में अभियान चलाया गया। तहसील के सामने पीडब्ल्यूडी नाले के पीछे नगर निगम के बड़े नाले पर प्रतिष्ठानों द्वारा टाइल्स लगाकर अतिक्रमण किया गया था। भारी विरोध के बावजूद, जेसीबी से लगभग 200 मीटर टाइल्स को तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया।

नले

सारनाथ जोन में जोनल अधिकारी अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में कालीमाता मंदिर से पहाड़िया चौराहा, पहाड़िया चौराहा से ओम नगर चौराहा, और ओम नगर चौराहा से रोना बेला मार्ग तक नालों पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इस दौरान 11,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

आदमपुर जोन में जोनल अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्र की अगुवाई में छविमहल के पास नाले पर भारी अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया। अतिक्रमणकर्ताओं से 1.14 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

नले

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में नालों और नालियों पर किए गए अतिक्रमण की पहचान कर तत्काल नोटिस जारी की जाए। यदि निर्धारित अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो जेसीबी से इसे तोड़ा जाए। उन्होंने कहा, “यह अभियान प्रतिदिन सभी जोनों में नियमित रूप से चलेगा। अतिक्रमणकर्ताओं से आग्रह है कि वे तुरंत अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा।”

अपर नगर आयुक्त संगम लाल के आदेशानुसार, 31 मई शनिवार को सारनाथ जोन में पहाड़िया चौराहे से ओम नगर चौराहा और ओम नगर चौराहे से रोना बेला चौराहा तक अभियान चलेगा। आदमपुर जोन में गोलगड्डा से पीलीकोठी और आदमपुर थाना त्रिमुहानी तक कार्रवाई होगी। अन्य क्षेत्रों में भी नालों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Share this story